बुलंदशहर में उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची, दहेज उत्पीड़न का आरोप <nis:link nis:type=tag nis:id=Bulandshahr nis:value=Bulandshahr nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=DowryCase nis:value=DowryCase nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=SSPOffice nis:value=SSPOffice nis:enabled=true nis:link/>
बुलंदशहर के सिटी कोतवाली, कुंजगली सिविल लाइन क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। उद्योगपति ब्रजमोहन अग्रवाल के बेटे सूर्यांश अग्रवाल की आर्किटेक्ट बहू शैफाली एसएसपी ऑफिस पहुंची और आरोप लगाया कि उसे 5 करोड़ रुपये का दहेज और रिसॉर्ट बनाने के लिए पैसे देने को कहा गया। शैफाली ने बताया कि नैनीताल रामनगर में हुई शादी में शाही शादी के लिए 5 करोड़ रुपये खर्च किए गए, लेकिन बाद में सूर्यांश ने बिना जानकारी तलाक का केस दायर कर दिया। मामला अब पुलिस की जांच में है। #gbntoday #Bulandshahr #DowryCase #SSPOffice #IndustrialFamily #ShafaliAllegation #SuryanshAgrawal #Dowry