कटोरिया: ई-केवाईसी के लिए कटोरिया आपूर्ति पदाधिकारी ने हडहार और मोथावाडी पंचायत के पीडीएस डीलरों के साथ बैठक की
Katoria, Banka | Nov 28, 2024 कटोरिया प्रखंड के हडहार एवं मोथा बड़ी में गरीब लाभार्थी का ई केवाईसी प्रतिशत बढ़ाने के लिए गुरुवार को आपूर्ति पदाधिकारी संदीप बरनवाल ने पीडीएस डीलर के साथ बैठक की। इस संबंध में आपूर्ति पदाधिकारी संदीप बरनवाल ने बताया कि कटोरिया प्रखंड का ई केवाईसी 75% पूरा हो चुका है। दिसंबर तक 100% पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।