आबू रोड: आबूरोड मावल हाईवे से सटी बंसी काठियावाड़ी होटल में नकाबपोश बदमाशों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया
आबूरोड मावल हाईवे से सटी बंसी काठियावाड़ी होटल में नकाबपोश बदमादशों ने होटल के पीछे ऑफिस को तोड़ अज्ञात चोरो ने दराज में रखे करीब 5 लाख 80 हजार नकद लेकर मौके से हुए फरार हो गेज।होटल में देर रात को मौका देख चोरों ने की वारदात की।पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।सूचना पर रिको पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया