बलरामपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक, विकसित यूपी के लिए जिले के विकास पर खर्च होंगे ₹118 करोड़
जिले के सर्वांगीण विकास के लिए 118.54 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है। इस प्रस्ताव को जिला पंचायत की विशेष बैठक में सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। बैठक गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में अध्यक्ष आरती तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में वर्ष 2047 तक विकसित उत्तर प्रदेश के संकल्प को साकार करने हेतु विकास रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा।