बरेली में इलाज का भरोसा… सरकारी योजना का वादा… और फिर बेहिसाब वसूली! बरेली में एक निजी अस्पताल की कथित करतूत ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। आरोप है कि सनराइज मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल ने आयुष्मान कार्ड के नाम पर एक गरीब परिवार से 5 लाख 33 हजार 500 रुपये ऐंठ लिए—और इलाज की लापरवाही से 31 वर्षीय मरीज की जान चली गई।