सूरजगढ़: कजरा पुलिस ने शीतल कोरासी गांव से नक्सली अनिल कुमार उर्फ़ अनिल कोड़ा को गिरफ्तार किया
कजरा पुलिस ने बुधौली बनकर पंचायत के शीतला कोरासी गांव से नक्सली अनिल कुमार उर्फ़ अनिल कोड़ा को गिरफ्तार किया है. रविवार की अपराह्न 3:26 बजे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली को जमुई जिला के खैरा थाना की पुलिस को सौंपा गया है. खैरा थाना कांड संख्या 203 21 मामले में वह बांछित है. कजरा थाना में भी उसके खिलाफ दो मामले दर्ज हैं.