पूर्वी टुंडी: गोविंदपुर साहेबगंज मुख्यमार्ग पर भूमाफिया ने 4 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की, CO ने लगाई रोक
गोविंदपुर साहेबगंज मुख्यमार्ग में स्थित हलकट्टा मोज़ा में स्थित 4 एकड़ 76 डिसमिल भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने का प्रयास ग्रामीण द्वारा अंचल अधिकारी को लिखित आवेदन देने के बाद अतिशीघ्र अंचल अधिकारी अपने अंचल कर्मी के साथ पहुंच कर गौरावाद जमीन कब्जा पर लगाया रोक।