आज़मगढ़: नपा सरफराज मंसूर आलम की डिक्शनरी में शायद नहीं है नगर की सफाई का शब्द, जनता परेशान, स्वच्छता अभियान उड़ रही धज्जियां
नपा आजमगढ़ के अध्यक्ष मंदसौर आलम की डिक्शनरी में शायद सफाई का शब्द ही नहीं है तभी तो मडया जयरामपुर, अनंतपुरा सहित नगर के कई ऐसे वर्ड हैं जहां कभी साफ सफाई ही नहीं होता है जनता परेशान है डेंगू की बीमारी से कई लोग मर रहे हैं लेकिन नपा अध्यक्ष सरफराज मंसूर आलम को इसकी परवाह नहीं है प्रशासन भी धृतराष्ट्र बना हुआ है अभी कितनी मौत का इंतजार है सवालपूछ रहे नगर वासी