बेलहर: मधुकरपुर और गिद्धा गांव से मारपीट के मामले में गिरफ्तार दो वारंटियों को पुलिस ने भेजा जेल
Belhar, Banka | Sep 14, 2025 थाना क्षेत्र के मधुकरपुर और गिद्धा गांव से शनिवार की रात गिरफ्तार किए गए मारपीट मामले के दो वारंटियों रामोतार कुमार और विनय पाल को पुलिस ने रविवार को 12 बजे दिन में कोरिया जांच के बाद न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया। पुलिस पदाधिकारी ने बताया की मधुकरपुर से रामोतार कुमार और गिद्धा गांव से विनय पाल को गिरफ्तार किया गया था। जिन्हें रविवार को न्यायिक हिरास