बहराइच: मक्कापुरवा निवासी व्यक्ति को मामूली विवाद में दबंगों ने बेरहमी से पीटा, तीन आरोपी गिरफ्तार
बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र के मक्कापुरवा निवासी एक व्यक्ति को दबंगो ने बेरहमी से जमकर पीटा है। विद्या प्रसाद दूसरे गांव में थे, तभी दबंगों ने उन पर हमला कर दिया और बेरहमी से पीटा। हमले में विद्या प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए बहराइच के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।