टिकारी: CUSB में 'IRINS और इनफ्लिबनेट सर्विसेज' विषय पर उपयोगकर्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Tikari, Gaya | Oct 13, 2025 CUSB में यूजीसी की ओर से प्रायोजित आईआरआईएनएस एंड इनफ्लिबनेट सर्विसेज फॉर स्कॉलरली कम्युनिटीज विषय पर आधारित उपयोगकर्ता जागरूकता कार्यक्रम का कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सुचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के इस युग में आज कोई भी सूचना महज आपसे एक क्लिक की दूरी पर है और आप घर बैठे दुनिया के किसी भी विषय पर जानकारी हासिल कर