परसवाड़ा: परसवाड़ा विधानसभा में लिंगा व रोशना बीएलओ अधिकारियों को किया गया सम्मानित, गणना पत्रकों का 100% डिजिटाइजेशन पूरा
मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य में परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की दो बीएलओ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मिसाल पेश की है। मतदान केंद्र लिंगा-208 की बीएलओ परबता वामनकर और मतदान केंद्र रोशना-155 की बीएलओ मंजू खोबरागड़े ने अपने-अपने केंद्रों के गणना पत्रकों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन समय पर पूरा किया। जनसंपर्क विभाग ने मंगलवार को शाम करीब 7:30 बजे जारी की हैं।