रजौली: पुलिस पर उठे सवाल: खुद तोड़ रही नियम, जब्त गाड़ियों से कर रही गश्ती
Rajauli, Nawada | Oct 29, 2025 रजौली। आम लोगों से सख्ती से यातायात नियम पालन कराने वाली रजौली पुलिस खुद ही नियमों की अनदेखी करती नजर आ रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कई पुलिस वाहन बिना सीट बेल्ट, पलूशन सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस के सड़कों पर दौड़ते हैं। वहीं, जब्त निजी गाड़ियों को कथित तौर पर गश्ती के लिए इस्तेमाल किए जाने के आरोप भी सामने आए हैं। 6 pm