करछना: डांडी में 14 साल से मां ने जुटाए थे 20 लाख रुपए दोगुना करने की लालच देकर किशोर हुआ ठगी का शिकार, मुकदमा दर्ज
नैनी क्षेत्र के डांडी गांव के रहने वाली रेशमा पुत्री कृष्ण चंद्र ने कुछ साल पहले पति से हुए तलाक के बाद अपने बेटा अभिनव के साथ रह रही थी, जो अभी किशोर हैं। पति के तलाक के बाद से पिता और भाई हर माह खर्च के लिए पैसे देते थे।जिसे वह बचा कर रखती थी। इस दौरान 14 वर्षों में 20 लाख रुपए इकट्ठा कर लिए थे। किशोर से उसके दोस्तों ने पैसा दोगुना करने के नाम पर ठग लिया ।