गया टाउन सीडी ब्लॉक: कोतवाली थाना पुलिस ने एक युवक को देसी पिस्तौल, मोबाइल फोन और कार के साथ गिरफ्तार किया
गया में कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार देर शाम 5 बजे रेलवे स्टेशन रोड स्थित डाकघर के पास एक युवक को देसी पिस्तौल, मोबाइल फोन और कार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के कैनी गाँव निवासी अंकित भारती के रूप में हुई है. कोतवाली थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस टीम नियमित गश्ती के दौरान स्टेशन रोड क्षेत्र में थी।