ऋषिकेश: नटराज चौक के पास होटल में नगर निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने एजेंडा फाड़ा, उछाली प्रतियां, काम न होने से दिखे नाराज
90 फ़ीसदी पिछली बोर्ड बैठक के कामों के नहीं होने से दिखे पार्षद आज बोर्ड बैठक में नाराज। एजेंडा फाड़ा, उछाली प्रतियां देर शाम तक चली बैठक।यह बोर्ड की दूसरी बैठक थी।