बिसवां: रेउसा पुलिस ने प्रसूता की मौत के मामले में निजी अस्पताल के संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की
रेउसा में संचालित लखनऊ सेवा हॉस्पिटल में बीते शुक्रवार को डिलेवरी के बाद हुई प्रसूता की मौत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। क्लिनिक संचालक मो. रजा पुत्र नूर मोहम्मद निवासी सलार गंज थाना दरगाह जनपद बहराइच ने बिना चिकित्सकीय डिग्री के लापरवाही से इलाज किया, जिसके कारण एक महिला की मौत हो गई थी। इस प्रकरण में दर्ज मुकदमे में जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।