बेतिया से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिंगाछापर इलाके में गुरुवार 18 दिसंबर दोपहर करीब तीन बजे जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासनिक टीम ने बुलडोजर की मदद से कार्रवाई की। प्रशासन की ओर से बताया गया कि यह अभियान सड़क चौड़ीकरण और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के उद्देश्य से चलाया गया।