वाराणसी के हरहुआ में रविवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के निर्देश के बाद अवैध रूप से की जड़ी प्लाटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। इस दौरान भूमाफियाओं कुछ चिन्हित करते हुए विकास प्राधिकरण के द्वारा नोटिस दिया गया साथ ही साथ उन्हें चेतावनी भी दी गई कि यदि बिना नक्शा पास कारण प्लाटिंग की जाती है तो उन पर कार्यवाही की जाएगी।