ठाकुरबाड़ी मैदान बेलहर में बेलहर प्रखंड क्षेत्र के नल जल संचालकों की एक बैठक दामोदर पंडित की अध्यक्षता में की गयी। मौके पर नल जल संचालकों की समस्या पर चर्चा किया गया। साथ ही एक कमिटि का गठन किया गया। कमिटि के पदाधिकारी को संचालकों की समस्या के समाधान के लिए उच्च अधिकारियों से बात करने कहा गया।