गरसंडा में बुधवार 4 बजे बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली चोरों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया।जहां पकड़े गए 13 लोगों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कर जुर्माना भी लगाया है।JEE ने बताया कि बिजली उपभोक्ता बेबजह चोरी से बिजली का उपयोग कर मुसीबत मोल ले रहे हैं। जबकि सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना में से एक हर घर 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिल रही है।