मढ़ौरा: ओल्हनपुर: पटाखा विस्फोट में हुई मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज
Marhaura, Saran | Oct 16, 2025 थानाक्षेत्र के ओल्हनपुर में हुई पटाखा विस्फोट मामले में पुलिस ने मृतक के पिता के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरु कर दिया है। पुलिस ने बुधवार की रात्री दस बजे बताया कि मृतक के पिता खैरा थानाक्षेत्र के बलडीहा निवासी मो सुलेमान के फर्दबयान पर ओल्हनपुर निवासी तिरंगी उर्फ औरंगजेब के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।