डीग: डीग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हत्या के प्रयास में फरार आरोपी यूपी के गांव बिढोरा से गिरफ्तार
Deeg, Bharatpur | Oct 13, 2025 थाना सदर डीग पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में महीनों से फरार चल रहे अंकित कुमार पुत्र धर्मपाल शर्मा निवासी बिढोरा, हाथरस यूपी को रविवार की रात को गिरफ्तार किया है।