खरसिया: बरगढ़ खोला का डेराडिह अवैध रेत परिवहन का गढ़ बना, प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
बरगढ़ खोला के डेराडिह गांव में अवैध रेत परिवहन चरम पर है। प्रतिदिन सैकड़ों वाहन रेत ढो रहे हैं, जिससे सड़कें जर्जर और जीवन प्रभावित हो रहा है। रेत माफिया खुलेआम नदी से रेत निकाल रहे हैं और ‘पासिंग’ के नाम पर वसूली हो रही है। ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है।