बनेड़ा: पुलिस थाना बनेडा ने कुएँ व टयूबवेलों से केबल चोरी के मामले में 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
बनेड़ा। अज्ञात चोरो ने कुँए मे लगी पानी की मोटर की केबल (करीबन 400 फीट) को खोलकर अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गये। इस प्रकार थाना क्षैत्र के अन्य गांवो महुआखुर्द, बरण से भी कुॅए व टयूबवेलों से केबल चोरी की रिपोर्ट प्राप्त हुई। उक्त रिपोर्ट पर पुलिस थाना बनेडा पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। आरोपी तय होने के पश्चात तीन मुल्जिमान को गिरफ्तार किया गया।