मुगलसराय: मुगलसराय में वसूली की रकम सीएफओ तक पहुंचती थी, शिकायतकर्ता सीएम-डीजीपी से करेगा शिकायत
मुगलसराय फायर ब्रिगेड में विजिलेंस द्वारा घूस लेते पकड़े गए कांस्टेबल राजकमल के मामले में नया मोड़ आ गया है। इस पूरे प्रकरण को उजागर करने वाले नीरज यादव ने रविवार सुबह 09 बजे बड़ा खुलासा करते हुए आरोप लगाया है कि मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) कुमार रमाशंकर तिवारी ही भ्रष्टाचार की असली जड़ हैं। अधीनस्थ कर्मचारी राजकमल के माध्यम से उक्त कार्य हो रहा था।