दारू: पिपचो में गैरमजरूआ जमीन पर अतिक्रमण जारी, सीओ ने नोटिस जारी किया
दारू अंचल क्षेत्र अन्तर्गत राजस्व गांव पिपचो में गैर मजरुआ जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा है। जमीन अतिक्रमण पिपचो निवासी मो. समीम पिता महबूब आलम और मो. शहादत पिता जुमन मियां के द्वारा जबरन करने का प्रयास किया जा रहा है। इस भूमि का खाता नम्बर 1 प्लाट नम्बर 235/101, 4 मधे रकवा 2 एकड़ 10 डिसमिल पर अतिक्रमण किया जा रहा है। मामले को लेकर सीओ ने नोटिस जारी किया है।