सैदपुर: हद है! लकड़ी के टुकड़े लगाकर लंबी की जा रही रजवाड़ी पुल की उम्र, जिम्मेदार पुल पर बड़ी घटना का इंतजार कर रहे
वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर राजवाड़ी में गोमती नदी पर बने पक्के लेकिन जर्जर हो चुके पुल को अब लकड़ी के सहारे चलाने का हैरतअंगेज प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वाराणसी से गाजीपुर की ओर लगभग 80 किलोमीटर तक मेंटेनेंस का कार्य देख रही पीएनसी अपनी कार्यअवधि समाप्त होने से पूर्व पुराने ब्रिज की कामचलाऊ मरम्मत कर एनओसी प्राप्त करना चाहती है।