पटियाली: पटियाली में सीओ संदीप वर्मा ने वाहन चालकों को यातायात के नियम सिखाए, बिना नंबर प्लेट के चार वाहनों को किया सीज
पटियाली कस्बा में यातायात माह के तहत सीओ संदीप वर्मा ने यातायात जागरूकता अभियान चलाया। सोमवार की शाम वह पटियाली पहुंचे सबसे पहले थाने का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी एवं पुलिस बल के साथ कस्बे में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। गश्त के दौरान उन्होंने बिना नंबर प्लेट के 4 वाहनों को सीज किया।