संभल: संभल के असमोली नंदपुर में बिजली विभाग के लाइनमैन 11000 वोल्ट की लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसे, चल रहा इलाज
संभल में बिजली विभाग का एक लाइनमैन 11000 वोल्ट की लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। वे ट्रांसफार्मर का फ्यूज जोड़ रहा था,तभी अचानक लाइट में करंट आ गया।उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। उसको नंदपुर गांव में ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ने की सूचना मिली थी, सूचना के आधार पर वे गया हुआ था तभी अचानक लाइट में आया करंट।