जैसलमेर: विधायक महंत प्रताप पुरी ने SIR अभियान के तहत अधिकारों की सुरक्षा और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए ली बैठक
सोमवार की शाम करीब 6:40 पर विधायक महंत प्रताप पुरी के निजी सचिव ने मीडिया को जानकारी देकर बताया की विधायक महेंद्र प्रताप पुरी झलारिया, बलाड,नान्नियाई,फलसुंड, लुणाकल्ला सहित क्षेत्रों के दौरे पर रहे ओर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेकर SIR को लेकर कहा कि सिर्फ पात्र व्यक्तियों के ही वोट मतदाता सूची के जुड़े क्योंकि यह एक गणना ही नहीं देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से ज