मानपुर: मानपुर के सरमनिया में हेलीपैड निर्माण हेतु कलेक्टर, एसपी व बांधवगढ़ उपसंचालक ने दो स्थलों का किया निरीक्षण
Manpur, Umaria | Nov 30, 2025 विकासखण्ड मानपुर अंतर्गत नया हेलीपैड निर्माण को लेकर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन,पुलिस अधीक्षक विजय कुमार भागवानी एवं उपसंचालक बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व पीके वर्मा ने सरमनिया के पास दो स्थलो का निरीक्षण किया।इनमे से किसी एक स्थल का चयन कर ESZ समिति की अनुमति उपरान्त पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा योजना के क्रियान्वयन हेतु हेलीपैड का निर्माण शुरू किया जाएगा।