भांडेर: भांडेर पुलिस ने हत्या के प्रयास के 4 आरोपियों को बुंदेला सरकार के पास से किया गिरफ्तार, अस्पताल में कराया भर्ती
Bhander, Datia | Sep 27, 2025 हत्या के प्रयास के मामले में फरार 04 आरोपियों को भांडेर पुलिस ने बुंदेला सरकार के पास रेंज में से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा, 02 जिंदा राउंड, 02 शब्बल व 02 बाइक भी जब्त की है। वहीं आरोपियों को पुलिस के द्वारा न्यायालय में पेश करने से पहले शनिवार दोपहर 02 मेडीकल के लिए भांडेर अस्पताल लाया गया।