साझेदारी कार्यक्रम के तहत दूनी स्कूल की उनियारा के विद्यार्थियों ने गतिविधियां देखी पीएम श्री राउमावि दूनी में शनिवार को पीएम श्री योजना अंतर्गत विद्यालय साझेदारी(ट्विनिंग स्कूल) कार्यक्रम के तहत पीएम श्री महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय उनियारा के 20 सदस्य दल ने स्थानीय विद्यालय की गतिविधियों का अवलोकन किया।