हिण्डौन: बालघाट पुलिस ने मूंडिया से दहेज हत्या के मामले में बांछित आरोपी श्रीभान उर्फ उधम गुर्जर को किया गिरफ्तार
एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देशन में जिले में वांछित अपराधियों के दर पकड़ अभियान के दौरान टोडाभीम डीएससी मुरारीलाल मीना के द्वारा दहेज हत्या के प्रकरण में बालघाट थाना के मुकदमे में बांछित आरोपी 24 बर्षीय श्रीभान उर्फ ऊधम पुत्र समयसिंह गुर्जर निवासी मूंडिया को रविवार को गिरफ्तार गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी।