संझौली: चैता बहोरी की महिलाओं ने रोजगार योजना में जीविका सीएम की मनमानी की शिकायत की, अनुमंडल अधिकारी ने जांच की
संझौली प्रखंड के चैता बहोरी गांव में जीविका के सीएम द्वारा रोजगार योजना में आवेदन में मनमानी करने की शिकायत पर अनुमंडल अधिकारी बिक्रमगंज द्वारा सोमवार को 4:30 बजे जांच किया गया।