किच्छा: प्राग फार्म से बाइक चोरी, अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया केस
प्राग फार्म से बाइक चोरी होने पर पुलिस ने बाइक स्वामी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। अर्जुन कुमार पुत्र थोपा निवासी ग्राम तुर्कागौरी गोकुल नगर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीती 23 अगस्त रात्रि उसने अपनी बाइक प्राग फार्म के निकट खड़ी की थी। सुबह वहाँ बाइक नही थी। किसी ने बाइक को चुरा लिया।