कुक्षी: लोहा मंडी कुक्षी से चोरी हुई बाइक बरामद, फरियादी ने थाना प्रभारी राजेश यादव और पुलिस टीम का जताया आभार
Kukshi, Dhar | Nov 5, 2025 कुक्षी कस्बा में लोहा मंडी कुक्षी से सोमवार रात्रि को घर के बाहर से फरियादी हकिमुदीन की बाइक चोरी हुई थी मामले में फरियादी के द्वारा बाईक को आसपास तलाश करने पर पता नहीं चलने पर मंगलवार रात्रि को पुलिस थाना कुक्षी पहुंचकर मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। फरियादी की बाइक मिलने पर कुक्षी पुलिस का आभार व्यक्त किया है