प्रतापगढ़: झासड़ी श्मशान अधूरा, खुले में हो रहे अंतिम संस्कार; शिकायत पर सरपंच प्रतिनिधि की धमकी से ग्रामीण दहशत मे#jansamsaya
प्रतापगढ़ मामला झासड़ी ग्राम पंचायत का है, जहां 26 सितंबर को आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने अधूरे श्मशान निर्माण का मुद्दा उठाया। करीब दो साल पहले श्मशान के निर्माण के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये की राशि उठाई जा चुकी है, लेकिन आज तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। धरातल पर केवल चार पिलर और अधूरी छत खड़ी है, जबकि पूरे परिसर में झाड़ियां उग आई हैं।