जहानाबाद: सेवनन गांव: खेत में बच्चे के शौच करने पर विवाद, पिता को बेरहमी से पीटा
सेवनन गांव में रविवार को खेत में बच्चे के शौच करने को लेकर हुए विवाद में बच्चे के पिता के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना में 31 वर्षीय सूरज डोम घायल हो गए, जिन्हें परिजनों ने तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना तब शुरू हुई जब सूरज डोम के पुत्र पावन कुमार गांव के ही दूसरे व्यक्ति के खेत में शौच करने को लेकर विवाद बढ़ गया।