मंडी: मंडी में खनन रक्षक भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट में 401 आवेदकों में से 247 पास, 8 पदों पर होगी भर्ती
Mandi, Mandi | Nov 2, 2025 मंडी में खनन रक्षक भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया गया। यह एक दिवसीय टेस्ट रविवार को खनन विभाग द्वारा थर्ड आईआरबीएन पंडोह के ग्राउंड में हुआ। इसकी अध्यक्षता एडीसी मंडी गुर सिमर सिंह ने की। खनन अधिकारी मंडी शैलजा चौधरी ने बताया कि इस फिजिकल टेस्ट के लिए कुल 401 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें 230 लड़के और 171 लड़कियां उपस्थित हुईं।