पलारी: गिधपुरी में आज खुली शराब भट्टी, पिछले माह महिलाओं ने इसका विरोध किया था, आज से शुरू हुई शराब भट्टी
खबर आज 2 नवंबर रात 8:00 बजे जानकारी अनुसार की है जहां गिधपुरी में आज 2 नवंबर से शराब भट्टी खुलकर शुरू हो गया है। बता दे की पिछले माह 8 अक्टूबर को महिलाओं के द्वारा शराब भट्टी खोलने का जमकर विरोध किया था।और महिलाओं द्वारा कलेक्टर के पास भी ज्ञापन सौंपा था।बता दे की ग्राम पंचायत से लेकर शराब भट्टी तक महिलाओं ने पैदल यात्रा निकालकर भी शराब भट्टी बंद करो के नारे