कांके: विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का हंगामा, द्वितीय अनुपूरक बजट पेश, मंईया पर भाजपा का हंगामा
झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना और छात्रवृति को लेकर बवाल मचा है. एक तरफ मंईयां की राशी दो माह से लटकी है तो दूसरी ओर ई कल्याण की छात्रवृति बच्चों को दो साल से नहीं मिली. अब इस मामले की गूंज विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी सुनाई दे रही है. सदन के अंदर और बाहर विपक्ष के विधायक मजबूती से सरकार को घेरते दिखे.