पकड़ीदयाल प्रखंड क्षेत्र के सुंदरपट्टी पंचायत स्थित मझार महारानी स्थान पर शनिवार को मुखिया वीरेंद्र सहनी के नेतृत्व में मधुबन विधानसभा से राजद प्रत्याशी संध्या रानी का शनिवार को जोरदार स्वागत किया गया।समर्थकों ने उन्हें 74 किलो सिक्कों से तौलकर सम्मानित किया। इस दौरान भारी भीड़ उमड़ी रही। चारों ओर संध्या रानी जिंदाबाद और राजद पार्टी अमर रहे के नारे लगे।