लाडनू के बादेड ग्राम को पंचायत मुख्यालय बनाने की मांग अब उग्र होती जा रही है। इसको लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया और मतदान बहिष्कार की चेतावनी दे डाली। इस दौरान महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया और कलेक्टर कार्यालय के बाहर मंगल गीत गए। ग्रामीणों ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के कारण गलत परिसीमन हुआ है।