धामपुर: धामपुर गन्ना समिति के डायरेक्टर साइबर ठगों के शिकार, मोबाइल पर आए शादी के कार्ड के मेसेज खोलने पर ₹31 हजार गायब
Dhampur, Bijnor | Nov 27, 2025 गुरुवार की सांय करीब पांच बजे मिली जानकारी के मुताबिक धामपुर गन्ना समिति के डायरेक्टर ओम प्रकाश के मोबाइल पर शादी के कार्ड का एक मेसेज आया था।उन्होंने उसे देखने के लिए खोल लिया। उसके बाद उनके खाते से 31 हजार रुपए की धनराशि गायब हो गई। साइबर ठगी का शिकार होने का पता चलने पर पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है।