धामपुर: स्योहारा के गांव कुरी बांगर में दो बाइकों की भिड़ंत में तीन बाइक सवार घायल, दो को हायर सेंटर किया गया रैफर
Dhampur, Bijnor | Nov 27, 2025 गुरुवार की दोपहर करीब 12:00 मिली जानकारी के मुताबिक स्योहारा क्षेत्र के गांव कुरी बांगर में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें स्योहारा के इस्लामनगर का शाहबाज व सहसपुर का सालीम और गांव बुढेरन का इमरान घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।शाहबाज व सालीम की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रैफर किया गया है।