पुवायां: भारतीय किसान यूनियन ने सिधौली ब्लाक में 6 सूत्रीय ज्ञापन दिया था, आज किसान नेता ने 2 बिंदुओं का खंडन किया
भारतीय किसान यूनियन ने किसने की छह समस्याओं को लेकर कल एक ज्ञापन सिधौली ब्लाक में दिया था। जिसमें आज दो बिंदुओं का किसान यूनियन के नेता ने खंडन किया है। उन्होंने बताया कि एडीओ पंचायत के विरुद्ध दर्शी गई मांग का खंडन करते हैं।