डुमरांव: डुमरांव में युवा मतदाताओं के लिए जागरूकता अभियान, युवाओं को परिचर्चा से समझाई गई भागीदारी
Dumraon, Buxar | Nov 3, 2025 जिला प्रशासन के निर्देश पर डुमरांव नगर परिषद की ओर से सोमवार की सुबह 9 बजे मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व नगर परिषद के ब्रांड एंबेसडर अजय राय ने किया। उन्होंने शहर के विभिन्न निजी कोचिंग संस्थानों और विद्यालयों में जाकर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।