अल्बर्ट एक्का (जारी): उपायुक्त ने किया मंगरूतला टोला का दौरा, 60 से अधिक ग्रामीणों को योजनाओं का मिला लाभ
जारी प्रखंड के मंगरूतला टोला का उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने दौरा किया। इस टोले में कुल 28 परिवार निवास करते हैं जिनकी जनसंख्या लगभग 130 है। जहाँ मुख्य रूप से खरवार समुदाय के लोग रहते हैं।उपायुक्त ने पैदल लगभग तीन किलोमीटर की दूरी तय करते हुए गांव पहुँच कर ग्रामीणों से मुलाकात की। उपायुक्त में गांव की मूलभूत समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।